Har Ghar Bijli Bihar – आज भी बिहार में कई ऐसे क्षेत्र हैं जिनके घरों में बिजली उपलब्ध नहीं है। अधिकतम समय यह क्षेत्र बिहार के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में आते हैं। Get Har Ghar Bijli App and Registration form government links in this portal. बिजली की इसी समस्या को दूर करने के लिए सरकार द्वारा हर घर बिजली नामक एक ऐसी योजना चलाई गई है जिसका लक्ष्य है घर-घर में बिजली की उपलब्धि सुनिश्चित करना।
आज के इस आर्टिकल में हम इसी योजना के बारे में गहराई से जानेंगे। इस योजना को शुरू करने की मुख्य वजह और सफलता पर भी एक नजर डालेंगे। तो चलिए आज का यह आर्टिकल शुरू करते हैं और विस्तार से जानते हैं हर घर बिजली योजना के बारे में:-
Table of Contents
बिहार Ghar Ghar Bijli योजना 2023
नीतीश कुमार के द्वारा शुरू कराई गई हर घर बिजली योजना 2021 का मुख्य उद्देश्य बिजली की समस्याओं को दूर करना है। भारतीय सरकार देश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूरा विकास करना चाहती हैं। वह नहीं चाहती की कोई भी ग्रामीण और अर्ध-ग्रामीण क्षेत्र बिजली की सुविधा से वंचित रहें। Har Ghar Bijli 2023 Yojana or Ghar Ghar Bijli का लक्ष्य है राज्य के 20 मिलियन से भी अधिक घरों तक बिजली पहुंचाना। ऐसा माना जा रहा है कि यह योजना काफी हद तक सफल साबित हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस योजना के तहत करीब 93% घरों तक बिजली पहुंचाई गई है। Thanks to our Bihar government for this great Ghar Ghar Bijli Scheme.
हर घर बिजली NBPDCL
North Bihar Power Distribution Company Limited abbreviated as NBPDCL एक ऐसी कंपनी है जिसके अंतर्गत पूरे उत्तरी बिहार क्षेत्र के बिजली उत्पत्ति की जानकारी और वितरण आती है। NBPDCL की मदद से आप अपना बिजली बिल चेक और Pay भी कर सकते हैं।
NBPDCL की ऑफिशियल वेबसाइट का नीचे लिंक दिया गया है। इस पर Click करे अपने बिजली बिल की जानकारी देखने हेतु।
https://bit.ly/3dvVyGx
बिहार के हर क्षेत्र में बिजली की सुविधाएँ NBPDCL और SBPDCL के द्वारा ही पहुंचाई जाती हैं।
Har Ghar Bijli Online Registration 2023
हर घर बिजली योजना की सुविधाओं को लेने हेतु आप अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं हर घर बिजली के ऑफिशियल पोर्टल पर। नीचे हमने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया बताई है।
स्टेप बाय स्टेप सारी प्रक्रिया को पूरा करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए:-
Step 1 गूगल पर हर घर बिजली के ऑफिशियल पोर्टल को सर्च करें।
आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक भी कर सकते हैं। यह लिंक आपको हर घर बिजली ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंचा देगी।
http://hargharbijli.bsphcl.co.in/
Step 2 हर घर बिजली के ऑफिशल पोर्टल में बाएं तरफ आपको चार ऑप्शंस दिखेंगे। इनमें से सबसे पहले ऑप्शन “Consumer Suvidha Activities” पर क्लिक करें।
Step-3 आपके सामने एक नया पोर्टल ओपन होगा। इसमें सबसे पहले ऑप्शन “नए विधुत संबंध हेतु आवेदन करें ” पर क्लिक करें।
Step 4 अब आपके सामने दो ऑप्शंस आएंगे: साउथ बिहार पावर कनेक्शन और नॉर्थ बिहार पावर कनेक्शन। आप अपने क्षेत्र के अनुसार इनमें से किसी भी एक को चुन सकते हैं।
Step-5 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आप अपना Mobile Number और District डाले। इसके बाद Generate OTP पर क्लिक करें।
Step 6 अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा। इसमें अपनी डीटेल्स फील करें। अब सबमिट पर क्लिक करें।
READ ALSO
- Haarsh Limbachiyaa Net worth 2024
- MHADA Recruitment 2024 | mhada.gov.in
- Retire on a Budget: Slashing Insurance Costs for a Secure Golden Age
- Smart Savings for Young Drivers: Mastering the Road to Lower Car Insurance Premiums
- Life Insurance: Slashing Costs Without Sacrificing Security
हर घर बिजली मोबाइल एप्लीकेशन – Har Ghar Bijli App
Har Ghar Bijli योजना ने अपने उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल एप्लीकेशन भी उपलब्ध कराया है। इस एप्लिकेशन के द्वारा आप घर बैठे अपने बिजली संबंधित कई कार्यों को पूरा कर सकते हैं जैसे कि स्टेटस चेक, बिलिंग, कनेक्शन एप्लीकेशन, डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन, भुगतान आदि।
इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=bsphcl.suvidha.org&hl=en_IN&gl=US
आप चाहे तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। सर्च बॉक्स में टाइप करें Suvidha Application को। फिर इंस्टॉल पर क्लिक करें।
इस तरह से आप अपने एंड्राइड मोबाइल में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
हर घर बिजली योजना एप्लीकेशन स्टेटस
अगर आपने हर घर बिजली योजना में अपना एप्लीकेशन डाल दिया है तो निश्चय ही आप उसका स्टेटस जानने को उत्सुक होंगे। यहां पर हम आपको वह सारे स्टेप्स बताएंगे जिसके द्वारा आप इस योजना में अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। कृपया सारे स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1 हर घर बिजली की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करें। इसके लिए आप गूगल पर har ghar bijli bsphcl सर्च कर सकते हैं या नीचे दी गई लिंक को भी क्लिक कर सकते हैं।
http://hargharbijli.bsphcl.co.in/
यहां से आप ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
Step 2 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज में सबसे पहले ऑप्शन कंज्यूमर सुविधा एक्टिविटीज (Consumer Suvidha Activities) पर क्लिक करें।
अगर आप पहले स्टेप को स्केप करते हुए सीधे इस पेज पर आना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
http://hargharbijli.bsphcl.co.in/SuvidhaConsumerActivities.aspx
Step 3 यहां पर आप दूसरे ऑप्शन को चुने अपने नए विद्युत संबंधित आवेदन की स्थिति जाने।
Step 4 अब आपके सामने एक नया टैब ओपन होगा। यहां पर आपको अपना रिक्वेस्ट नंबर डालना है। रिक्वेस्ट नंबर डालने के बाद आप View Status वाले बटन पर क्लिक करें।
यहां से आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर पाएंगे।
हर घर बिजली योजना लॉगइन पेज
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप हर घर बिजली योजना के लॉगइन पेज पर जाकर अपने User ID और Password से लॉगिन कर सकते हैं।
- Step 1 BSPHCL E-Corner Online Portal पर जाए। आप नीचे दिए गए लिंक को भी क्लिक कर सकते हैं।
http://hargharbijli.bsphcl.co.in/ - Step 2 यहां पर आपको दूसरे ऑप्शन हर घर बिजली (Har Ghar Bijli) का चुनाव करना है। आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्टली इस पेज पर आ सकते हैं।
http://hargharbijli.bsphcl.co.in/Login.aspx - Step 3 यहां पर आप अपना यूज़र आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन पर क्लिक करें।
हम आशा करते हैं आपको इस आर्टिकल से काफी मदद मिली होगी और अब आप अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, स्टेटस चेक, लॉगइन प्रोसेस बिना किसी समस्या के कंप्लीट कर पाएंगे। इस आर्टिकल में हमने हर घर बिजली के विषय में काफी गहरी चर्चा की है। आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस योजना का पूर्ण लाभ उठाने हेतु।